महासमुंद: गाली गलौज से मना करना युवक को पड़ा भारी

महासमुंद काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में हीरा लाल चमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है पढा लिखा नही है दिनांक 29.09.2023 के शाम 06.00 बजे काम करके वापस अपने घर आ रहा था रविदास चौक के पास घर है उसी चौक पर कुछ लड़के बैठकर गंदी गंदी गाली गलौज कर रहे थे जिसे क्यो गाली गलौज कर रहे हो कहकर मना करने पर, तू कौन होता है बोलने वाला कहते हुए गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए मोहल्ला का सन्नी ठाकुर, नत्था और लोकेश यादव पकड़कर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी दे रहा था मारपीट हो हल्ला को सुनकर घर से लड़की भवानी मिरी, विशाखा युगल और पत्नी आकर बीच बचाव करने लगी तो इन्हे भी हाथ मुक्का, डंडा और पास में पड़े पत्थर से फेककर मारपीट करने लगे मारपीट करने से सीना, हाथ, पैर में दर्द हो रहा है, पत्नी दुलारी बाई के सिर में चोट लगी है, छोटी लड़की भवानी को बांये हाथ, सिर व सीना में चोट लगी है और बड़ी लड़की विशाखा युगल के सिर में चोट लगी है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























