तेदुकोना: मोटर पंप व केबल वायर पार

तेदुकोना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत सोलर मोटर पंप व केबल वायर चोरी का मामला सामने आया है। डिलेश्वरी कंवर ने पुलिस को बताई कि वह वनरक्षक परिसर रक्षी बगारपाली परिवृत्त बुन्देली परिक्षेत्र पिथौरा में पदस्थ है दिनांक 03/07/2025 को प्रात: 11 बजे वनभूमि/राजस्व भूमि सामूहिक सत्यापन हेतु तहसील कार्यालय पिथौरा में सत्यापन पत्रक में हस्ताक्षर करने हेतु उपस्थित हुई थी और वहां से लगभग 05/30 बजे शाम को कक्ष क्रमांक 212 C/X मोहंदा वनक्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने मुख्यालय तेन्दुकोना वापिस हुई दिनांक 04/07/2025 को सुबह 10/30 बजे पति दरसराम दीवान (मशरूम) फुटु ढूंढने जंगल जा रहा हूं बताकर घर से निकले फिर वो जंगल घुमते घुमते C/X मोहंदा कक्ष क्रमांक 212 क्षतिपूर्ति सिंचित मिश्रित वृक्षारोपण में मोटर पंप घर के पास पहुंचे तो उसने देखा कि मोटर पंप घर का दरवाजा खुला हुआ था और मोटर पंप नहीं था जिसकी सूचना तुरंत मोबाईल के माध्यम से दिया सूचना मिलने पर वहां के चौकीदार गोवर्धन कोसरिया को मोबाईल के माध्यम से संपर्क कर मौके पर भेजा मौके पर पहुंचकर चौकीदार द्वारा निरीक्षण कर मोटर पंप घर का दरवाजा की कुंडी टूटा हुआ सोलर मोटर पंप 01 नग और 150 फीट केबल वायर चोरी होना बताया गया । चोरी के बारे में आस पास ग्राम बगारपाली कुम्हारीमुडा, बढईपाली, खुखरूपाली, पण्डरीखार, डोकरपाली, तेन्दुकोना, साल्हेभाठा आदि के ग्रामीणों से पूछताछ किये जिससे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं हुई। चोरी की घटना के संबंध में संदेह है कि यह घटना दिनांक 03/07/2025 समय लगभग शाम 06/00 बजे से लेकर दिनांक 04/07/2025 सुबह लगभग 06/00 बजे के बीच हुआ होगा। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















