बसना: कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मोटर साइकिल को मारी ठोकर

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।मानसिंग ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम रेमडा का निवासी है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 30/06/2025 को बेटी एवं दामाद मेरे घर आये थे जिन्हे बस से रायपुर जाना था जो दोपहर करीबन 02/00 बजे दामाद शीशराम यादव मोटर सायकल होण्डा ड्रीम नियो क्र CG06GM1228 से उनके सामान को NH53 रोड के पास जहां से बस चढना था छोडने गया था वापस आने के लिए अपने मोटर सायकल को मोड रहा था तभी उसी समय रायपुर की ओर से आ रही होण्डई वेन्यु कार क्रमांक CG06GT7825 का चालक अपने वाहन को उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दामाद मोटर सायकल सहित गिर गया जिससे उसके सिर, चेहरा, कंधा एवं पैर के पास चोंट आया एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया पुलिस ने 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























