बागबाहरा
बागबाहरा : रोड क्राॅस कर जा रहे युवक को बाइक ने टक्कर मारी

राष्ट्रीय राजमार्ग 353 मेन रोड को क्राॅस कर बस पकड़ने के लिए जा रहे एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी, इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।सराईपाली सुअरमाल निवासी नाहरू महिलांग एनएच – 353 मेन रोड बाॅक्सर इलेक्ट्राॅनिक से निकलकर रोड क्रास कर बस पकड़ने पैदल जा रहा था कि खरियार रोड की तरफ से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 06 जीएल 8417 के चालक ने उसे टक्कर मार दी। इससे नाहरू को गंभीर चोट आई।
AD#1























