बसना

बसना: हाथ मुक्का से पिटाई

बसना( काकाखबरीलाल).  आरक्षी केद्र में भीष्मदेव विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  ग्राम गोहेदादर का निवासी है खेती किसानी का काम करता है  दिनांक 01.09.2024 को करीबन शाम 06.00 बजे अपने गांव गोहेदादर से  साढू की लडकी कु0 तपस्या को ग्राम बरगांव छोडने जा रहा था कि ग्राम कोलिहादेवरी क्रेशर के पास कोलिहादेवरी नायक टांडा पारा निवासी परसराम एवं उसका भाई राजू बंजारा पिता भागीरथी बंजारा जो कि बकरी का धंधा करते हैं जो कोलिहादेवरी से गनेकेरा जाने रोड पर अपने पीकअप वाहन से बकरी खाली कर सडक में बकरियों को ले जा रहे थे तभी 02 बकरी मोटर सायकल से टकरा गये इतने में दोनों भाई परसराम एवं राजू बंजारा पास आकर अश्लील गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी दिये नुकसान की भरपाई करने की बात करने पर भी दोनों भाई हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिससे  पीठ में चोट एवं पुरे शरीर में दर्द होना बताया मारपीट करते समय  साढू की लडकी तपस्या ने बीच बचाव की है व घटना को देखी व जानती है    पुलिस ने296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!