महासमुंद

तुमगांव: ढाबा में चोरों ने बोला धावा

तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत ढाबा में  चोरी का मामला सामने आया है  ।  जितेन्द्र गुप्ता  ने पुलिस को बताया कि वह  वार्ड नं. 06 नयापारा महासमुंद का निवासी है । ग्राम कौवाझर में किराया पर गुप्ता ढाबा का संचालन करता है। दिनांक 20.10.2024 को ग्राम वासियों से विवाद होने के बाद  ढाबा को बंद कर दिया था । जब  सामान लेने आया तो  ढाबा के पीछे गेट का ताला टुटा हुआ था । ढाबा के अंदर जाकर  देखा तो डबल डोर का फ्रीज, 20 स्टिल की थाली खंड वाला, 04 गैस सेंलेंडर , 10-20, 22-24 नंबर का सिल्वर कडाही , स्टील गंज पांच नग जर्मन गंज 04 नग गैस चुल्हा स्टिल का, कुलर दो नग , सिलींग पंखा एक नंग , एक कुलर का मोटर, एक ट्युबवेल मोटर जिसका कुल अनुमानित कीमत 63000/-रूपये के सामान को अज्ञात व्यक्यियों द्वारा चोरी कर ले गये हैं । ताला को तोड़कर चोरी करने के बाद दुसरा ताला लगाकर चले गये  पुलिस ने305-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!