महासमुंदसरायपाली

कल्पना नर्सिंग होम : टेढ़े मेढे दांत, दर्द रहित दांत निकालना एंव दांतो की व्हाइटिंग, दांतो के सम्पूर्ण इलाज के लिए संपर्क करें.. आज 08, 09 व 10 नवंबर को उपस्थित रहेंगे दंत रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना, अभी अपना पंजीयन कराएं

 

स्वास्थ्य सेवाएं@ कर्राभौना/भंवरपुर। कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना/भंवरपुर में अब लगातार सुविधाओं का विस्तार होते जा रहा है। दांतो से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं को देखते हुए कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना/भंवरपुर में सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में कल दंत रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना दांतो के संपूर्ण इलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगी जहां आप आकर अपना इलाज एंव सलाह प्राप्त कर सकते हैं।

  • डॉ. वंदना (दन्त रोग विशेषज्ञ) 
    दिनांक – 08, 09 एंव 10 नवम्बर 2024 
  • दिन – शुक्रवार, शनिवार एंव रविवार

उपलब्ध सुविधाएं

दर्द रहित दांत निकालना
• दांतो की सड़न का उपचार
• दांता के जड़ का ईलाज
•फिक्स दांत लगवाना (मेटल/सिरेमिक)
• बत्तीसी बनवाना
• दांत व मसूड़ों की सफाई (अल्ट्रासोनिक मशीन द्वारा)
• दांतो की कास्मेटिक फिलिंग (लाईट क्योर मशीन द्वारा)
• टेढ़े-मेढ़े दांतो को सीधा करना
• दांतो की ब्लीचिंग (वाईटिंग)


पूछताछ एंव पंजीयन के लिए अभी संपर्क करें : 7974154762 | 9202133358

पता : कर्राभौना (भंवरपुर), बसना, जिला – महासमुंद (छ.ग.)

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!