बसना
बसना:डंडे से पिटाई

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मनोज यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पिरदा का रहने वाला है बाजार पडाव में छोटा सा पान ठेला का दुकान है जिसका संचालन करता है कि दिनांक 03/09/2024 को सबुह अपने घर से पानठेला खोलने के लिये जा रहा था कि शिशु मंदिर के पास पहुंचा था कि गांव का मन्नू यादव पुराने मोटर चोरी की बात को लेकर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर हाथ में रखे डंडा से दोनो पैर, बाया हाथ के कोहनी एवं पीठ मे मारपीट कर चोट पहुंचाया है और वहां से जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर घटना स्थल से भाग गया। घटना को गांव के किस्टो यादव, मेघो यादव देखे सुने है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























