कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना/भंवरपुर : मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत पटेल (MBBS, MD) आज 07 जनवरी को शाम 4 बजे से उपलब्ध रहेंगे, डिप्रेशन, तनाव, सिरदर्द, नशा निवारण सहिंत विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल संपर्क करें

कल्पना नर्सिंग होम@भंवरपुर/कर्राभौना। भंवरपुर क्षेत्र में लगातार सुविधाओं का विस्तार होते जा रहा है। भंवरपुर के पास बसना रोड़ कर्राभौना में कल्पना नर्सिंग होम क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सुविधा मुहैया करा रही है। बड़े से बड़े इलाज के लिए लिए आपको बड़े शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसी तारतम्य में आज 07 जनवरी दिन बुधवार को सुप्रसिद्ध मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत पटेल (MBBS, MD) कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना ( भंवरपुर) में उपलब्ध रहेंगे। जहां आकर आप डिप्रेशन, तनाव, सिरदर्द, नशा निवारण सहिंत विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उचित इलाज एंव परामर्श ले सकते हैं। नोट : अग्रीम पंजीयन अनिवार्य है, आने के पूर्व मरीज अपना अग्रीम पंजीयन अवश्य करवाएं।
उपलब्ध चिकित्सा
- डिप्रेशन (उदासी) बड़ी-बड़ी बातें करना मारपीट
- तनाव, घबराहट, बेचैनी
- मेनिया (गुस्सा, चिड़चिड़ापन)
- बाई पोलर
- नशा निवारण
- साइकोटिक इल्नेसेस (शक, वहम, खुद में बाते करना, अपना ध्यान नहीं रख पाना)
- नींद की समस्या
- सिरदर्द
- सेक्स संबंधी समस्या
- मिर्गी
- भूलने की समस्या (डिमेंसिया)
- अधिक खाना (मोटापा, वजन कम होना)
बच्चों में समस्या (पढ़ाई, एक जगह स्थिर नही रह पाना, गुस्सा, मंदबुद्धि) - लंबी समय से शारीरिक समस्या (शरीर में दर्द, बेहोश हो जाना)

परामर्श हेतु संपर्क करें – डॉ. प्रशान्त पटेल (MBBS, MD) “मनोरोग विशेषज्ञ’
नोट : अग्रीम पंजीयन अनिवार्य है, आने के पूर्व मरीज अपना अग्रीम पंजीयन अवश्य करवाएं
दिनांक – 07 जनवरी दिन – बुधवार ( प्रत्येक बुधवार को उपलब्ध रहते है)
समय – शाम 04 से 06 बजे तक
इसके अलावा सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे, 24/7 घण्टे चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ आपके क्षेत्र में कल्पना नर्सिंग होम सेवारत है।
पता – कल्पना नर्सिंग होम कर्राभौना ( भंवरपुर), भंवरपुर से 2 किलोमीटर आगे बसना रोड़ में, महासमुंद ( छ. ग.)
अधिक जानकारी एंव अग्रीम पंजीयन के लिए संपर्क करें – 7974154764 | 9202133358
























