बसना

बसना:समझाईस देने पर गाली गलौज मामला दर्ज

बसना@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र में जगदीश साहू ने पुलिस को बताया कि वह  निवासी बम्हनी थाना बसना जिला महासमुंद का है पता चला कि पूर्व मा0शाला बम्हनी में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार बरिहा द्वारा आये दिन शराब सेवन कर पढाने स्कूल आता है और बच्चो को गाली गलौज करता है इस संबंध में शिक्षक को समझाईस देने ग्राम सरपंच उमेश प्रधान समिति के अध्यक्ष धनुर्जय प्रधान, शा0वि0समिति हाई स्कूल अध्यक्ष पिताम्बर प्रधान एवं अन्य सदस्य दिनांक 30/11/2024 शनिवार को शिक्षक को शिक्षक को समझाने सुबह 08 बजे गये थे तब शिक्षक द्वारा मुझे तथा मेरे साथ आये सदस्यो को देखकर गाली गलौज करने लगा तब  साथ आये लोगो द्वारा उन्हे समझाने की कोशिश करने पर अश्लील गाली गलौज कर मारने पीटने की धमकी दिया तथा आप लोग मेरा कुछ बिगाड नही सकते कहकर आपमानित किया  पुलिस ने296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!