तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बाईक को मारी ठोकर बाईक क्षतिग्रस्त

बसना@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र में गाडाराम साहू ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम ताला में रहता है कक्षा 11 वीं तक पढा है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 20.10.2024 को अपने घर ताला में था शाम को पता चला लडका एवं बहू का एक्सीडेंट भिखापाली के पास हो गया है तब छोटा लडका हितेश साहू के साथ घटना स्थल भिखापाली पहूंचा देखा लड़का त्रिलोचन साहू बहू ललीनी साहू एवं नातिन कु अवनी उम्र 1.5 वर्ष नीचे जमीन में पडे थे । लडका त्रिलोचन से पुछा तो बताया कि अपने मोटर सायकल HF डीलक्स क्र CG 06 GW 4237 से अपने ससुराल कैलाशपुर से वापस पत्नि ललीनी एवं पुत्री कु अवनी के साथ वापस घर ताला आ रहे थे कि जैसे ही दास फैंसी के सामने भिखापाली(गुनीयाडीपा) पहुंचे थे तभी सामने से मोटर सायकल HF डीलक्स क्र0 CG06 GH 2427 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर गलत साईड में आकर सामने से मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दाहिने पैर दाहिने हाथ पत्नि ललीनी के दोनों पैर के घुटना व अन्य जगह पुत्री अवनी के दाहिने पैर के जांघ चेहरा में चोंटे आयी तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो जाना बताया । उसके बाद डायल 112 को बुलाकर तीनों को ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बसना लाये डांक्टर द्वारा रिफर करने पर प्राईवेट ईलाज उर्मिला मेमोरियल अस्पताल भांटागांव रायपुर में भर्ती कर ईलाज करा रहें हैं । वहीं पर मोटर सायकल HF डीलक्स क्र0 CG06 GH 2427 का चालक भी पडा था उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम पदुम साव पिता मोहन साव साकिन पुरूषोत्तमपुर चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 का रहने वाला बताया था घटना के समय आरंगी के गौतम प्रधान व गांव का सनेत प्रधान एवं मकध्वज नायक वहीं पर थे एवं देखे हैं पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























