दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में छात्र संघ पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

बसना – दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। सबसे अतिथियों द्वारा मां भारती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करने हेतु छात्र संघ का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों पर छात्र – छात्राओं को जिमेदारी दी गई। जिसमें कु. सृष्टि राणा शाला नायक 12 वीं विज्ञान, कु. रश्मि साहु उप शाला नायक 11 वीं विज्ञान, कु. वंदना साहु विज्ञान सचिव 12 वीं विज्ञान, प्रशांत साहु क्रीड़ा सचिव 12 वीं विज्ञान, कु. तन्नु पटेल सांस्कृतिक सचिव 11 वीं विज्ञान, चन्द्रशेखर साहु रेडक्रॉस सचिव 11 वीं विज्ञान, पवन बरिहा स्काउट सचिव 12 वीं विज्ञान, कृष्ण कुमार पटेल पर्यावरण,स्वास्थ्य सचिव 12 वीं विज्ञान, कु. विद्या साहु छात्रा प्रतिनिधि 11 वीं कला, विक्की पटेल एन एस एस दल नायकज्ञ12 वीं विज्ञान, कु. दीपा जायसवाल एन एस एस दल नायिका 12 वीं विज्ञान, कु. भारती साहु कक्षा नायक 9 वीं, कु. रोशनी साहु कक्षा नायक 10 वीं, कु. नीता पटेल कक्षा नायक 11 वीं कला, कु. चैतन्या साहु कक्षा नायक 11 वीं विज्ञान, हेमकुमार सिदार कक्षा नायक 12 वीं कला, कु. मिनाक्षी साहु कक्षा नायक 12 वीं विज्ञान को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल, जिला पंचायत सभापति श्रीमती देवकी दीवान, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुकमणी पटेल द्वारा शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मोंगरा किशन पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुन्द, अध्यक्षता श्रीमती देवकी पुरुषोत्तम दीवान सभापति जिला पंचायत महासमुन्द, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रुकमणी सुभाष पटेल पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत बसना, किशन पटेल किसान नेता, सोमनाथ पटेल कोषाध्यक्ष भाजपा मंडल भंवरपुर, घसिया सिदार जनपद सदस्य बसना, मदन चौरसिया सरपंच लम्बर, आर आर पटेल कोषाध्यक्ष दुर्गा शिक्षण व सेवा समिति लम्बर, पदुम लोचन पटेल, मनबोध मिरी मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल केदुवां, अंगद साहू, अभिमन्यु पटेल, जी पी पटेल प्रचार्य मंचासीन रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में जनप्रतिनिधी गण उपस्थित रहे, समारोह में श्रीमती मोंगरा पटेल, श्रीमती देवकी दीवान, रुकमणी पटेल, किशन पटेल ने संबोधित किया। जिन्होंने छात्रों को अनुशासन नेतृत्व एवं छात्र संघ के उत्तर दायित्वों पर प्रेरणा दायक मार्गदर्शन दिया। और छात्रों के नेतृत्व और समाज सेवा के अनुभव साझा किया।
सम्मान समारोह में कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले छात्र – छात्राओं को जिसमें कक्षा 9 वीं कु. रोशनी साहु, कक्षा 10 वीं कु. रश्मि साहु, कक्षा 11 वीं कु. सृष्टि राणा, कक्षा 12 वीं कु. मनीषा साहु एवं बेस्ट स्टुडेंट्स पुरस्कार पदुम लोचन पटेल शिक्षक बिछियां द्वारा अपने दादा जी की स्मृति में दिया जाता है, यह खिताब कु. मनीषा साहु को दिया गया। श्रीमती मोंगरा पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सावन झूला, श्रीमती देवकी दीवान जिला पंचायत सभापति द्वारा 40 नग कुर्सियां, घसिया सिदार जनपद सदस्य द्वारा लेक्चर स्टेण्ड, सुभाष पटेल रामकृष्ण मेडिकल स्टोर्स सागरपाली द्वारा लेक्चर स्टेण्ड प्रदान किया गया।
प्रेम एक प्रकृति के साथ जोड़ना है एक पेड़ मां के नाम
————————————————————–
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के देशव्यापी आव्हान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत बसना विकास खण्ड के अन्तर्गत दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में वृहद वृक्षारोपण किया गया। आज जिस तरह से देश और दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग के चलते भीषण गर्मी और अकाल जैसी स्थित निर्मित हो रही है। पेड़ की कमी और बारिश की अथवा असमय बारिश की चिंता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पहले की अपेक्षा तापमान भी बढ़ रही है जिसको नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय वृहद वृक्षारोपण ही है। वृक्ष के कमी के कारण अनेक प्रकार की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है साथ ही वातावरण भी वृक्ष की कमी के कारण दूषित होती जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जन को अपने जन्मदिन,विवाह दिन के साथ-साथ अपने ईस्ट मित्र तथा परिवार जनों के जन्मदिन और विवाह वर्षगाँठ पर एक पेड़ आवश्यक रूप से लगाने का संदेश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला परिवार व शिक्षक जे के जायसवाल, बी एल साहू, एल के साहू, एम डी मानिकपुरी, एल के सिदार, सी आर जायसवाल, टी आर जायसवाल, एफ एल बरिहा, खिरोद सिदार का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन आर के पटेल (कार्यक्रम अधिकारी) एवं आभार प्रदर्शन जी पी पटेल प्राचार्य द्वारा किया गया!

























