बसना

बसना :हाइवा की ठोकर से युवक को लगी चोट

बसना (काकाखबरीलाल) . आरक्षी केद्र में जयप्रकाश नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी भालूपतेरा रसोड़ा थाना व तह. बसना जिला महासमुन्द कि निवासी हैं । यह कि छः पहिया वाहन आयचर प्रो. 3015 जिसका पंजीयन नं. सी.जी.06 जी.एक्स. 8875 जो कि माल लोड करके रायपुर से जशपुर छ.ग. जा रही थी रास्ते में बसना खेमडा ओवर ब्रीज के पास गाडी का सामने चक्का पंचर हो गया जिसको रोड किनारे खड़े करके ड्राइवर एवं हेल्फर दोनों गाड़ी के पीछे स्टेपनी खोल रहे थे उसी दौरान पीछे से डम्फर हाइवा गाडी न. एन.एल. 01 ए.जी.3607 गाड़ी चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गाड़ी को ठोकर मार दी जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे ड्राइवर मकरध्वज भोई को गंभीर चोट लगा और हेल्पर सुरेश कुमार घायल हो गया जिसे हेल्पर द्वारा रात को फोन के माध्यम से मुझे व 108 तथा 112 को सुचना दिया गया रात करीबन 2.10 बजे घटना हुआ जिसे 112 द्वारा ड्राइवर मकरध्वज भोई पिता बनमाली भोई को बसना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया स्थिति गंभीर होने के कारण जिला हास्पीटल महासमुन्द भेजा गया किन्तु गंभीर हालत होने के कारण जिला हास्पीटल से रायपुर मेडिकल कलेज रिम्स हस्पीटल भेजा गया है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!