महासमुंद: हाथ में पहने कडा से मारपीट

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत पुरानी रंजीश की बात को लेकर हाथ में पहने कडा से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। रिंकू साहू ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 18 गुडरूपारा शिव चौक महासमुंद का निवासी है, कक्षा 8वी तक पढाई किया है, रोजी मजदुरी का काम विक्की सिन्हा के हार्डवेयर दुकान में करता है। कि दिनांक 24.03.2025 को काम में गया था, सेठ विक्की सिन्हा बोला की जा रेती गिट्टी का आर्डर लेकर आना तो अपने सायकल से बरोंडा चौक तरफ आर्डर लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही मलेरिया आफिस के पास करीब 10.30 बजे पहुचा था उसी समय मलेरिया आफिस के पास रहने वाला आयुष यादव देखकर रूकवाया तो नहीं रूका तो आयुष यादव सायकल को खिच कर गिरा दिया जिससे भी वही पर गिर गया, उसी समय आयुष यादव पुरानी रंजीश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ व हाथ में पहने कडा से मारपीट किया, मारपीट से सिर में चोट लगा है। घटना के बाद भाग कर बरौंडा चौक दुध डेयरी मे जाकर अपने भैया पिंटू साहू को बताया पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















