महासमुंद:पेट्रोल पंप के पास खडी बाईक पार



महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।राजू बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम गुखेरा थाना आरंग जिला रायपुर का रहने वाला है कक्षा 04 वीं तक पढाई किया है चन्द्राकर बस ट्रेवल्स का बस चालक है बस को महासमुंद से रायपुर चलाता है। कि दिनांक 13.02.25 को अपने घर से अपने भाई राजेश बंजारे के मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 04 NQ3966 से महासमुंद काम में आया, सुबह 06.00 बजे मोटर सायकल को चांडक पेट्रोल पंप के पास खडी कर लांक कर बस में ड्रायवरी करते हुये रायपुर गया। रात्रि करीब 09.00 बजे ड्रायवरी कर वापस आया और अपने मोटर सायकल जहां खडी किया था देखा तो मोटर सायकल नहीं था,आसपास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला। मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 04 NQ3966 , इंजन न0 HA11ERM9K20315 , चेचिस नं0 MBLHAC043M9K16236 कीमती करीबन 20,000/- रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















