सरायपाली: बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मारी ठोकर मामला दर्ज


सरायपाली। आरक्षी केद्र अंतर्गत बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते सामने से आ रही मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है।भवानीदास मानिकपुरी ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम केन्दुढार में रहता है एम.ए. फाईनल तक पढ़ाई किया है वर्तमान में ग्राम केन्दुढार सोसायटी में सेल्स मेन के पद पर काम करता है । दिनांक 02/03/2025 को सरायपाली से अपने दोस्त प्रमोद जो राईस मिल के मुंशी है के घर ग्राम बगईजोर मिलकर अपने घर वापस आ रहा था मोटर सायकल क्रमांक CG-06-GK- 4164 सुपर स्ले कन्डर पर गांव के मधुसूदन साहू तथा खीरसागर डडसेना बैठे थे । रात्रि लगभग 08/30 बजे संतोष बिसरा ग्राम बगईजोर के घर के सामने पहुंचा था उसी समय बालसी तरफ मेन रोड से ग्राम बगईजोर का नरेन्द्र साहू अपने मोटर सायकल क्रमांक CG-06-GN- 0619 से आ रहा था जो अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था वहीं गिर पड़ा था चेहरा,सिर में बहुत चोंट लगी थी भाई पुरूषोत्तम दास, पिता नेहरूलाल तथा गांव के मोहनलाल चौहान तथा रोहित साहू वगैरह पहले श्याम अस्पताल भंवरपुर ले गये थे हालात ज्यादा खराब थी वहां से अग्रवाल अस्पताल बसना में ले जाकर भर्ती किये थे । जहां से दिनांक 20/03/2025 को डिस्चार्ज हुआ । अधिक चोंट दर्द एवं ईलाज के कारण विलंब से रिपोर्ट करने आया । घटना को भाई पुरूषोत्तम दास, पिता नेहरूलाल तथा गांव के मोहनलाल चौहान तथा रोहित साहू वगैरह देखे हैं व जानते हैं । मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई है जो चलने लायक नही है, जो बगईजारे में ही घटनास्थल के पास रखी है । पीछे मोटर सायकल पर बैठे व्यक्ति मधुसूदन साहू तथा खीरसागर को कोई चोंट नही लगी है । पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























