महासुमंद
महासमुंद: फैक्ट्री अंदर नवजात शिशु का शव मिला


महासमुंद . मंगलवार सायं ग्राम मुढ़ेना स्थित बाबा फर्शी फैक्ट्री के अंदर एक अज्ञात नवजात शिशु का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना प्रार्थी रामप्रसा साहू पिता स्व. तुलाराम साहू 50 वर्ष गौरा चौक ग्राम मुढ़ेना ने सिटी कोतवाली में दी है जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
AD#1






















