महासुमंद
महासमुंद:अस्पताल के पास से खडी़ बाईक हुआ पार


महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अस्पताल परिसर से बाईक चोरी का मामला सामने आया है।लिलेश्वर पटेल ने पुलिस को बताया कि वह निवासी नांदगाँव तहसील व जिला महासमुंद छ ग का रहने वाला है। दिनांक 05/02/2025 को रात्रि 10 बजे से 4 बजे के बीच मे वाहन पेंसन प्रो0 न0 सी0जी0 04 एलआर 2078 चेचिस न0 MBLHAR183HHA70620, इंजन न0 HA10ACHHA52943 जिला अस्पताल परिसर महासमुंद मे रखा था कि सुबह वापस आने पर किसी अज्ञात चोर द्वारा गाड़ी चोरी कर ले गया है जिसकी कीमत लगभग 30000 रुपये का है। पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























