महासमुंद: पंप का तार चोरी

महासमुंद(काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में डां0 सर्वेश दूबे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय आयुष पांली क्लिनिक महासमुन्द में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। दिनांक 22.06.2022 को अस्पताल में पानी के उपयोग के लिये सीजीएमएससी जो छत्तीसगढ शासन की निर्माण करने की एंजेशी है उसके ठेकेदार के द्वारा सबमरशिबल पंप अस्पताल के परिसर में लगाया गया था जिसका कनेक्शन अस्पताल के अंदर से है। दिनांक 01.02.2024 के दोपहर करीब 01.40 बजे संस्था में कार्यरत अंश कालीन स्वच्छक (पार्ट टाईम स्वीपर) राजू ढीमर द्वारा बताया गया कि परिसर मे लगा सबमरशिबल पंप का तार करीब 25 से 30 मीटर कीमती करीब 2000 रूपये का, कोई अज्ञात व्यक्ति काट कर चोरी कर ले गया है तब अपने विभाग के सभी कर्मचारियों से तथा आस पास के लोगो से केबल वायर के संबंध में पुछताछ किया पता नहीं चला पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.