
महासमुंद (काकाखबरीलाल) –छत्तीसगढ़ की राजनीति में युवा की भूमिका अहम रहती है. दरअसल वे युवा ही होते हैं जो कैम्पेनिंग चला कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते हैं. बाइक रैली या अन्य आंदोलनों में शामिल होकर पार्टी का पक्ष मजबूत रखते हैं. लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष रह गए हैं ऐसे में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में कुछ युवकों ने कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार पदों से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सरायपाली विधानसभा के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, बसना विधानसभा युवा कांग्रेस महासचिव पालेश्वर पटेल, युवा कांग्रेस जिला महासचिव संजीव नायक, जुगल किशोर पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि यह चारों युवा कांग्रेस में लंबे समय से जुड़े थे और संगठन के कई पदों पर जिम्मेदारी लेकर धरातल पर काम रह रहे थे. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं थी तब से इन युवाओं के द्वारा कांग्रेस पार्टी में युवा टीम को मजबूत करने कई कैम्पेन चलाया गया था. अब ये युवा पार्टी में कोई पद की जिम्मेदारी नहीं लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.
लोकसभा चुनाव के पहले महासमुंद जिले में इस प्रकार युवा कांग्रेस की टीम से जिम्मेदार और समर्पित लोगों का अलग होना समझ से परे है. बरहाल जिला युवा कांग्रेस द्वारा निष्क्रियता के आरोप के बाद युवा कांग्रेस चुनाव लड़कर कार्यकारिणी में आए संजय चौधरी,पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष सरायपाली विधानसभा,वर्तमान उपाध्यक्ष,पालेश्वर पटेल,बसना विधानसभा युवा कांग्रेस महासचिव,संजीव नायक जिला महासचिव, और युवा कांग्रेस जिला महासचिव जुगल किशोर ने पार्टी के अहम पदों से इस्तीफा दे दिया है. अब ये सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में बने रहेंगे.