महासमुंद:एरिया मैनेजर की बाईक ले उडे़ चोर


महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में दिनेश कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गातापार थाना भखारा जिला धमतरी का रहने वाला है वर्तमान में मौहारीभाठा महासमुंद में किराये के मकान में रहता है जना स्माल फायनेंस बैंक में एरिया मैनेजर के पद पर कार्य करता है दिनांक 05.06.2024 को रात्रि 09.00 बजे करीब अपनी मोटर सायकल से जना बैंक आया था मोटर सायकल HF डिलक्स ब्लेक ब्लू सिल्वर कलर क्रमांक CG 05 AK 6610 को जना बैंक के सामने रोड किनारे खडी कर हैंडल लाक किया था आफिस में कार्य संपादन कर घर जाने के लिये आफिस से निकला तो देखा कि मोटर सायकल खडे किये स्थान पर नहीं था तब आसपास ईलाका में पता तलाश किया नहीं मिला कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल HF डिलक्स ब्लेक ब्लू सिल्वर कलर क्रमांक CG 05 AK 6610 पुरानी इस्तेमाली कीमती 35,000/रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया पुलिस ने379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























