महासुमंद

महासमुंद: ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते  मोटर साइकिल को मारी ठोकर

महासमुंद@ काकाखबरीलाल।  आरक्षी केद्र अंतर्गत ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते  मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है।रामानंद पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नांदगांव थाना व जिला महासमुंद मे रहता है खेती किसानी का काम करता है।  दिनांक 06.02.25 को सुबह करीब 09.00 बजे अपनी मोटर सायकल  CG 06 GA 4925 हिरो एचएफ डिलक्से से तुमगांव जाने के लिए निकला था, जैसे ही नारायण पटेल के घर के पास पहुचा उसी समय नारायण पटेल  गाडी को रूकवाकर बोला की कहा जा रहे हो तब नारायण पटेल से बोला की तुमगांव काम से जा रहा हूं तब नारायण पटेल बोला की मुझे भी तुमगांव मे काम है तब बोला की चलो गाडी मे बैठ जाओ तब नारायण पटेल  गाडी मे बैठ गया  दोनो तुमगांव गये वहा से काम निपटाकर वापस दोपहर करीब 12.00 बजे तुमगांव से निकले तब  गाडी को नारायण पटेल चलाने लगा और गाडी के पीछे बैठ गया जैसे ही  दोपहर करीब 12.30 बजे महेन्द्र  पत्थपर फैक्ट्री  के पास पहुचे उसी समय एक ट्रक अपनी ट्रक को काफी तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर  गाडी में एक्सी‍डेन्टथ कर दिया जिससे नारायण पटेल और स्वयं गाडी से गिर गये। तब उठ कर नारायण पटेल के पास गया देखा की  नारायण पटेल ट्रक के चक्काण में आ गया था उसी समय ट्रक का नम्बतर देखा जिसका नम्बरर JH 10 CD 2030 था ,  दुर फेका जाने के कारण  किसी प्रकार की चोटे नहीं आयी है तथा नारायण पटेल के दाहिना हाथ, छाती, पीठ में तथा सिर में चोटे आयी थी, वहा खडे बहुत से लोग आकर  स्वयं को एवं नारायण पटेल को उठाये थे तथा नारायण पटेल को लेकर जिला अस्पतताल महासमुंद में ईलाज के लिए भर्ती किये थे, डांक्ट  द्वारा रिफर करने पर नारायण पटेल के परिवार वाले आरएलसी अस्पमताल महासमुंद लेकर गये है वही नारायण पटेल का ईलाज चल रहा है  पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!