महासुमंद

तुमगांव: अस्पताल के पास खड़े बाईक ले उडे़ चोर

तुमगांव@ काकाखबरीलाल।आरक्षी केद्र अंतर्गत अस्पताल में खडी़ बाईक चोरी का मामला सामने आया है।मोहन लाल यादव ने पुलिस को बताया कि वह  निवासी वार्ड नं0 08 ग्राम पिरदा है जो कि मां की तबियत खराब होने से उसे शासकिय अस्पताल तुमगांव में 05.02.2025 को भर्ती कराया था  रोज गाडी वहीं रखता था परन्तु  दिनांक 09.02.2025 को सुबह सोकर उठने पर देखने पर गाडी वहां पर नहीं खडा था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है ।   गाडी मोटर सायकल I SMART NO. CG06GE0173 इंजन नंबर HA12EMF9J14068 चेचिस नंबर MBLHA12ACF9J12527 रजि. है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!