महासमुंद: गाली गलौज कर पति ने की पत्नी की पिटाई मामला दर्ज

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है।चन्द्रिका रात्रे ने पुलिस को बताई कि वह वार्ड न0 22 सुभाष नगर महासमुंद की निवासी है राजनीति विज्ञान में एम0ए0 नर्सिग कोर्स की पढाई की है। महानदी अस्पताल महासमुंद में काम करती है। पति खिलेश्वर रात्रे लैब कैमिस्ट का प्राईवेट नौकरी करते है दिनांक 13/08/2025 के रात्रि 09/30 बजे अपने पति खिलेश्वर को खाना खाने के लिए खाना परोसी तभी पति खाना में स्वाद नहीं है मिर्च मसाला नहीं डाली है कहकर खाना सही ढग से देने नहीं आती है तो क्यो देती है। और बोला की कल रात का चिकन बचा है उसे क्यो नही दे रही है उसे तेरा मरा हुआ बाप खायेगा का कहकर गंदी गंदी गालिया देने लगा जिसे गाली देने से मना किया तब वह खाना को छोड कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। और पकडकर दाये कंधा के पास अपने दांत से काट दिया और उठाकर नीचे जमीन पर पटक दिया ,मारपीट करने से कमर, गर्दन, दाया कंधा और पेट में चोट लगा व दर्द हो रहा था, घटना की सूचना डायल 112 में देने पर पहुचने के बाद 112 पुलिस वाहन से ईलाज कराने के लिए जिला अस्पताल महासमुंद गयी वहा से ईलाज कराने के बाद थाना महासमुंद रिपोर्ट दर्ज कराने आयी, । घटना के समय ननद डायना रात्रे, नूतन टण्डन और सास अनुसूईया रात्रे बीच बचाव की है, और घटना के बारे में अपने भाई केशव मछमुरे माता हिरा बाई को बतायी पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















