महासमुंद: गाली गलौज कर नुकीले वस्तु से वार

महासमुंद। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर नुकीले वस्तु से मारपीट का मामला सामने आया है। सुखदेव ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 10 ग्राम कनेकेरा का निवासी है, कक्षा10वी तक पढा लिखा है ओम साई गारमेन्टं महासमुंद में काम करता है दिनांक 09/08/2025 को हर्ष सोनवानी मोबाईल रख लिया और बोला की तेरा चचेरा भाई बंटी निषाद को लाएगा तब मोबाईल मिलेगा कहकर बोला वहा से चला गया है। जिसे लेने दिनांक 10/08/2025 को दोपहर लंच टाईम में मोबाईल लेने के लिए वेडनर स्कूल के पास गया वहा पर हर्ष सोनवानी मिलने पर मोबाईल के बदले 2000 रूपये मांग करने लगा लेकिन 500 रूपये रखा था, उसे दिया लेकिन हर्ष सोनवानी मोबाईल वापस नहीं किया और अपने साथ अपने मोहल्ला में दोपहर करीब 03 बजे ले जाकर चचेरा भाई बंटी को बुलाओ कहकर गंदी गंदी गाली गलौच देते हुये मारपीट करने लगा तब अपने पास रखा मोबाईल से अपने सेठ से बात कर रहा था उस मोबाईल को भी ले लिया था। जिसे मना करने पर हर्ष सोनवानी अपने कमर मे रखा किसी नुकीली वस्तुे से जान से मार दुंगा कहकर बाये हाथ के कोहनी के पास मार दिया ,जिससे हाथ से खून निकलने लगा। किसी तरह वहा से निकलकर ओम साई गारमेन्टक जहा मै काम करता हूं गया, फिर घटना की सूचना देने थाना आया लेकिन हाथ में अधिक खून निकलने के कारण तुरंत ईलाज कराने जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये जहा पर मेरा ईलाज चला। घटना के बारे में सेठ मोहन यादव एवं काम करने वाला तिलक बिंझेकर को तथा अपने भैया रितेश कुमार निषाद, पिता चमरू निषाद को बताया । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























