महासमुंद: चाकू से हमला मामला दर्ज


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में जागेश्वर प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड न0 9 नयापारा महासमुन्द का निवासी है , वर्तमान में रेल्वे विभाग महासमुन्द में गेंग मैन का काम करता है कि दिनांक 26.12.23 के रात्रि 09.30 बजे सह परिवार खाना खाकर अपने घर मे सो गये थे। कि रात्रि लगभग 10.30 बजे घर के सामने फटाखा फोडने से फटाखा की चिंगारी से घर के उपर लगे पालिथीन में आग लग जाने से घर के बाहर निकल कर देखा जहा साहिल कुरैशी एवं सोहेल कुरैशी निवासी वार्ड न0 9 शनि मंदिर के पास नयापारा बडे एटम बम फटाखा फोड रहे थे जिसे घर के पास फटाखा फोडने से मना किया तो साहिल कुरैशी एवं सोहेल कुरैशी द्वारा तुम हमे फटाखा फोडने से मना करने वाला कौन होते हो कहकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देकर साहिल कुरैशी द्वारा बाये हाथ के भुजा में चाकू मारकर चोट पहुचाने से खुन निकला है। गाली गुप्तार की आवाज सुनकर लडका मिथलेश प्रसाद एवं पडोसी राजेश्वर राय घर से बाहर निकल कर देख सुनकर बीच बचाव किये। पुलिस ने 294-IPC, 324-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















