संकरी में कार्क बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

संतोष पटेल,काकाखबरीलाल,भंवरपुर। ग्राम संकरी में क्वालीफाई मैच का शुभारंभ 5 दिसंबर को हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष फूलचंद चंद पटेल, पीसीएस के संयुक्त सचिव ओमप्रकाश जगत, अनंत नायक, टुकेश्वरलाल साव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने उद्घाटन अवसर पर मौजूद दोनों टीमें गड़गांव और लिमदरहा को अपनी शुभकामनाएं दी।
पीसीएस के संयुक्त सचिव फ्री जगत ने बताया कि फुलझर कप हैतु यह क्वालीफाई मैच संकरी में खेला जा रहा है। इसमें 18 क्रिकेट टीमें भाग ले रहे हैं। इसमें से विजेता एवं उपविजेता टीम फुलझर कप हेतु चयनित होंगे । उन्होंने आयोजन समिति को पीसीएस की ओर से शुभकामनाएं दी । आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद पटेल ने ग्राम संकरी में पीसीएस का क्वालीफाई मैच आयोजित करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने भाग लेने वाली सभी टीमों को खेल भावना एवं अनुशासन के साथ खेलने की अपील की।

संयुक्त सचिव श्री नायक ने कहा कि क्वालीफाई मैच में दो स्थानो पर चल रहा है । नवापाली में 2 दिसम्बर से शुरु हो चुका है। इसमें सभी टीमों को अपने स्तर ऊपर उठाने के लिए यह मैच बहुत ही जरूरी है। उद्घाटन अवसर पर पीसीएस के सदस्य नीरदास मानिकपुरी अंपायर लोकनाथ साव, नीलसाय जगत, आयोजन समिति के टीकम पटेल सहित खिलाड़ी गण मौजूद थे। सन्तोष पटेल

























