
महासमुंद(काकाखबरीलाल)। प्रदेश NSUI सोशल मीडिया मे जिला संयोजक पदों की नियुक्ति 23 दिसंबर को हुई चेयरमैन अर्पित परगनिहा प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, सरायपाली विधानसभा अध्यक्ष रमीज रज़ा एवं शीर्ष नेतृत्व के अनुशंसा पर भंवरपुर निवासी आर्यन वैष्णव को महासमुंद जिला संयोजक सोशल मीडिया के पद पर नियुक्त किया गया है।
आर्यन वैष्णव हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, कांग्रेस सरकार के सोशल मीडिया में चल रहे मुहिम में भी सहभागिता बखुबी निभाते हैं, आर्यन वैष्णव के पिता सुरेंद्र वैष्णव राजीव कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष है एवं पूरा परिवार भंवरपुर क्षेत्र के कट्टर कांग्रेस समर्थक माने जाते हैं।
आर्यन वैष्णव के कार्य को देखकर प्रदेश NSUI द्वारा नए जिम्मेदारी सौंपी गई है अपनी नियुक्ति पर आर्यन वैष्णव ने कहा कि संगठन के द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण जवाबदारी को पूरी निष्ठा से कार्य करुंगा सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र सहित जिला में खुशी का लहर है
























