महासमुंद: गाली गलौज कर मारपीट

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में दिनेश घाडगे में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 12 पिटियाझर महासमुंद का रहने वाला है बी0काम0 तक पढाई किया है, प्रायवेट ठेकेदारी में काम करता है। दिनांक 18/09/2024 के 15:00 बजे गणेश विसर्जन के बाद प्रेमलाल यादव को हेमंत उर्फ विक्की विश्वकर्मा मारपीट कर रहा था मारपीट करने से प्रेमलाल यादव के सिर से खून निकलने लगा तब बीच बचाव करने गया था हेमंत विश्वकर्मा का भाई टुकेश विश्वकर्मा पकडकर मारपीट करने लगा और अश्लील गंदी गंदी गाली देने लगा और हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा जिससे दोनो हाथ की कलाई में चोट लगा जिससे खून निकलने लगा जिसे देखकर पास में खडे सागर सूर्यवंशी और संजय साहू बीच बचाव किये उसके बाद दोनो भाई हेमंत विश्वकर्मा व टुकेश विश्वकर्मा जान से मारने की धमकी दे रहा था। हेमंत विश्वकर्मा अपने हाथ में लोहे का पाईप रखा हुआ था उससे मारने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























