महासुमंद

महासमुंद : छात्राओं ने तैयार किया है एसएसएलवी-डी1 में लगा चिप

जिला मुख्यालय स्थित आशीबाई गोलछा की 10 छात्राओं ने इतिहास रचते हुए प्रदेश का मान बढ़ाया है। रविवार को लांच हुए एसएसएलवी- डी1 के निर्माण में इन बच्चों की भी भूमिका है। सेटेलाइट पर जो चिप लगा है उसे स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक मिथलेश के साथ मिलकर तैयार किया है। इसका नाम आजादी सैट दिया गया है। इसरो ने बच्चों छात्राओं की ओर से तैयार इस आजादी सैट चिप को हरी झंडी देते स्थान दिया।रविवार को सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर श्रीहरिकोटा से प्रधानमंत्री ने एसएसएलवी-डी1 को लांच किया, जिसका लाइव प्रसारण आशीबाई गोलछा में छात्राओं ने देखा। 8 किलो वजनी आजादी सैट सेटेलाइट में 75 फेमटो एक्सपरिमेंट, सेल्फी कैमरे जैसे कई सामान हैं, जो लंबी दूरी के संचार ट्रांसपोंडर की तस्वीरें क्लिक करेंगे।

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इसे 6 महीने में तैयार किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को साइंस, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित जैसे क्षेत्र में आगे लाना है। इधर, कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली छात्राएं जहां उत्साहित हैं, वहीं विद्यालय के शिक्षक इसे गौरवपूर्ण पल बता रहे हैं।

स्पेस किड्स इंडिया ने की मदद 6 माह मेहनत से मिली सफलता

प्राचार्य जीआर सिन्हा व अलट टिकरिंग लैब प्रभारी चंद्रशेखर मिथलेश ने बताया कि स्पेस किड्स इंडिया एक एनजीओ है, जो इसरो के साथ मिलकर काम करती है। 10 छात्राओं ने इसमें रूचि ली और लगातार चेन्नई की स्पेस किड्स इंडिया संस्था के वेबिनार में शामिल हुईं। इसके बाद स्पेस किड्स इंडिया ने एक खाली चिप भेजा और उसमें तापमान, दाब, आर्द्रता, सेटेलाइट स्पीड, त्वरण, हाइट व लोकेशन को उस चिप में कोडिंग कर प्रोग्रामिंग किया। इस चिप का नाम आजादी सैट देकर एनजीओ को भेजा। उन्होंने बताया कि भारत के 75 स्कूलों के 750 बच्चों ने भी चिप बनाया है। इसरो ने चिप को एसएसएलवी- डी1 में फिट किया है।

उपग्रह से डाटा को रिसीव करेगी, यहां आएगा काम

माइक्रो श्रेणी के ईओएस-02 उपग्रह में इंफ्रारेड में चलने वाले हाई स्पेशियल रिजोल्यूशन के साथ आने वाले आधुनिक ऑप्टिकल रिेमोट सेंसिंग दिए हैं। इसका वजन 142 किलोग्राम है। ईओएस-02 10 महीने के लिए अंतरिक्ष में काम करेगा। इसमें 50-50 ग्राम औसत वजन के 75 उपकरण हैं। इसे 750 स्कूली बच्चों की मदद से तैयार किया है, जिसमें महासमुंद की 10 छात्राएं भी शामिल है। यह सैटेलाइट फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर, जियोलॉजी और हाइड्रोलॉजी जैसे क्षेत्र में काम करेगा।

स्कूल की इन छात्राओं ने चिप में की है प्रोग्रामिंग

सरकारी आशीबाई गोलछा उमा विद्यालय की छात्राएं चंचल साहू, फिजा परवीन, महिला जांगड़े, नेहा यादव, राखी यादव, हीना साहू, मोक्षा ठाकुर, किरण साहू, तृप्ती साहू रेनुका चंद्राकर व शिक्षक चंद्रशेखर मिथलेश के अथक प्रयास से आजादी सैट चिप तैयार किया गया। ये सभी रविवार सुबह स्कूल के अटल टिकरिंग लैब में प्रोजेक्टर के माध्यम से लांचिंग के लाइव प्रसारण के साक्षी बने। बता दें कि छात्राओं में इसे लेकर काफी उत्साह है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!