महासमुंद:रथ यात्रा देखने गये थे बाईक पार


महासमुंद (काकाखबरीलाल).पुष्पा सिंह कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय आवास थाना परिसर थाना महासमुंद की निवासी है ग्रेजुएशन तक पढाई की है वर्तमान में जिला महासमुंद में नगर सैनिक के पद कार्यरत है कि दिनांक 07.07.2024 को बहन पंकजनी सिंह पिता महादेव कुमार सिह के नाम की एक्टीवा 125 क्र0 CG 06 HB 3449 से अकेली रथ यात्रा देखने के लिए अम्बेडकर चौक के पास महासमुंद गयी थी कि शाम करीबन 06.45 बजे अपनी स्कूटी एक्टीवा 125 क्रमांक CG 06 HB 3449 को ऋषभ इलेक्ट्रानिक के सामने अम्बेडकर चौक के पास महासमुंद में हेण्डल लाक कर खडी कर प्रसाद लेने के लिए रथ के पास गई थी शाम करीबन 07.00 बजे प्रसाद लेकर वापस अपने खडी स्कूटी एक्टीवा के पास आकर देखी तो स्कूटी एक्टीवा खडी की गई जगह पर नही थी आसपास देखा नही मिली। स्कूटी एक्टीवा 125 क्रमांक CG 06 HB 3449 कीमती 80000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























