बागबाहरा: चाकू से पेट पर हमला


बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में आर्यन कुर्रेशी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 02 शांति नगर बागबाहरा का रहने वाला है ,कि दिनांक 07/07/2024 को रात्रि करीब 09.30 बजे आशीष पान दूकान में अपने भाई आयान कुर्रेशी के साथ सामान खरीदने दूकान में गया था वहां पहले से सोनू देवागंन एवं जीतू सेन थे जो देखकर गाली गलौच करने लगे तब भाई आयान कुर्रेशी किस बात को लेकर गाली गलौच कर रहे हो कहकर बोला तब वे दोनो तु कौन होता है कहते अश्लील गाली गलौज करते सोनू देवागंन एवं जीतू सेन ने आज तुझे जान से मार देगें कहकर सोनू देवागंन अपने पेंट के जेब में छुपाकर रखे चाकू को निकाल कर भाई आयान कुर्रेशी के पेट व कमर में जान लेवा हमला किया जिससे आयान कुर्रेशी पेट व कमर में चोंट आकर खुन बहने लगा। तब अपने भाई को ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बागबाहरा लेकर गया जहां प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रिफर किया गया । घटना को वहां मौजूद उपस्थित आशीष देवागंन देखे सुने है । पुलिस ने109(1)-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























