बागबाहरा
बागबाहरा: हाथ मुक्का व धारदार हथियार से मारपीट

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का व धारदार हथियार से मारपीट का मामला सामने आया है। यशवंत कुमार ओगरे ने पुलिस को बताया कि वह निवासी पतेरापाली बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी है दिनांक 27/06/2025 को रात्रि करीब 10.00 बजे माधव पाण्डे, सनीस पाण्डे एवं दीवान बघेल घर में घुसकर हाथ मुक्का एवं धारदार हथियार मे मारपीट किये हैं जिससे कंधे एवं भुजा में चोट आयी है। पुलिस ने115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 333-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1





















