पिथौरा
पिथौरा : नाबालिक को अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर ले गया मामला दर्ज

पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में कलशरम भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कौहाबहारा पुलिस चौंकी बया थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार छग का निवासी है जो कि वह अपने परिवार के साथ काम करने के लिये धरमलाल पटेल ग्राम कसहीबाहरा के सब्जी बाडी जो कि लामी में सब्जी बाडी में काम विगत लगभग दो महिने से काम कर रहे हैं उनके एक लडकी जिसकी उम्र 16 साल दिनांक 21.12.2022 को शाम 6-7 बजे के लगभग कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है । पुलिस ने 363-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























