पिथौरा

पिथौरा अग्रसेन भवन में अग्रसेन जयंती समारोह का हुवा रंगारंग आगाज

नंदकिशोर अग्रवाल,काकाखबरीलाल@पिथौरा। आज अग्रसेन भवन पिथौरा में अग्रसेन जयंती महोत्सव का रंगारंग आगाज हुवा।बता दें कि पिथौरा मे पिछले एक महीने से अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाने हेतु बैठक कर रूपरेखा बनाई जा रही थी।और आज 20-9-22 मंगलवार को सुबह 11 बजे अग्रसेन भवन में अग्रवाल सभा,अग्रवाल महिला मंडल,और अग्रवाल यूथ क्लब के द्वारा भगवान श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पन कर एवम ज्योत प्रज्वलित कर महोत्सव के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर समाज के सभी लोगों की उपस्थिति में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुरेश बंसल के द्वारा सामाजिक ध्वजोतोलन किया गया। अग्रसेन यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री नितिन जिंदल ने बताया कि अग्रवाल सभा के संरक्षण में सप्ताह भर तक अग्रसेन यूथ क्लब के द्वारा विभिन्न खेलकूद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।नित्य प्रतिदिन सुबह भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के पश्चात खेल कूद प्रारम्भ कर दिया जाएगा।जिसकी हर दिन की जिम्मेदारी यूथकलब के सदस्यों को दे दी गई है।एवम 26-9-22 को अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसमे सुबह भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना, उसके बाद आगन्तुक विशेष अतिथियों का सम्बोधन होगा,शाम को धुमाल पार्टी केसाथ एवमआतिशबाजी के साथ शोभायात्रा और इनाम वितरण का कार्यक्रम तय किया गया है।इस् अवसर पर सुरेश बंसल के साथ पूर्वध्यक्ष श्री मदन लाल अग्रवाल,सचिव बजरंग अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, सुनील बंसल, आनन्द अग्रवाल,यूथ क्लब के अध्यक्ष श्री नितिन ज़िन्दल , सुयश अग्रवाल, साकेत सिंगल,अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्री मति रीना अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रही।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!