नवनिर्वाचित पार्षदों को एसडीएम ने दिलवायी शपथ… नए अध्यक्ष- उपाध्यक्ष ने नगर वासियों को दी बधाई…

नंदकिशोर अग्रवाल
पिथौरा नगर ( काका)। आज सुबह 11 बजे नगर के ह्रदय स्थल स्थित संस्कृतिक भवन में नगर पंचायत पिथौरा के सभी 15 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों को एस.डी.एम.राजस्व श्री मरकाम जी के द्वारा गरिमामय समारोह में शपथ दिलवाई गई।शपथग्रहण समारोह में एस.डी.एम.श्री मरकाम के अलावा स्थानीय नगर पंचायत के सी.एम.ओ.,एस.डी.ओ.पी. श्री पुपलेश जी, मंचस्थ थे। वहीं हाल में नगर पंचायत के द्वाराआमन्त्रित नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावा पत्रकार की उपस्थिति रही।इसके तुरंत बाद नगर पंचायत के सभागार में एस.डी.एम. तथा सी.एम.ओ. की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के चुने जाने की प्रक्रिया का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष के लिए आत्मा राम यादव तथा उपाध्यक्ष के लिए दिलप्रीत खनूजा ने नामांकन दाखिल किया।

तथा अन्य किसी के नामांकन दाखिल न करने से ये दोनों प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। इस तरह नगर पंचायत पिथौरा के नए अध्यक्ष आत्मा राम यादव तथा उपाध्यक्ष दिलप्रीत खनूजा को नगर वासियों ने बधाई दी है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत सिंग वर्मा,कुलवंत खनूजा,कांशी राम शर्मा, विकाश शर्मा(मुन्ना) ज्योतिष अग्रवल उपस्थित थे।वहीं उनके समर्थकों के द्वारा पटाखे फोड़ कर स्वागत किया गया। चुनाव के दौरान पूरे समय पुलिस की चाकचौबन्द ब्यवस्था में टी.आई.कमला पुसाम तथा एस.डी.ओ.पी.पुपलेश पात्रे अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे।

























