पिथौरा (महासमुन्द)-पिथौरा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग मे A.N.M.पदस्थ महिला योग माया साहु सहित पति और दो बच्चे की गई हत्या अज्ञात लोगों द्वारा की गई। गांव में दहसत का माहौल बना हुआ है,घर के बाहर लोगो का जमाव बना हुआ है उप स्वास्थ्य केन्द्र किशनपुर में ही निवास करते थे मृतक मौके पर पिथौरा पुलिस पहुँची,मृतकों के नाम श्रीमती योग माया साहु , मृतक पति चेतन साहु , बेटा तन्मय, कुनाल, दोनो बच्चो की उम्र पांच से छः वर्ष था।
उक्त तस्वीरों से जाहिर होता है कि सभी को दौड़ा दौड़ा के मारा गया है।मृतक परिवार निवासी रिकोकला के थे।