पिथौरा

पिथौरा: बच्चों की दुनिया का प्रकाशन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया

पिथौरा( काकाखबरीलाल).शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 वीं के बच्चों द्वारा नवाचारी पहल के तहत दिनाँक 23 फरवरी 2024 शुक्रवार को हिंदी पाक्षिक दीवार पत्रिका (वाल मैग्जीन ) बच्चों की दुनिया का प्रकाशन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। यहाँ के बच्चों के द्वारा इस पाक्षिक पत्रिका को विगत आठ वर्षों से नियमित रूप से प्रकाशित किया जा रहा है।

 

8 वें वर्ष के इस 10 वें अंक में स्कूली बच्चों ने कई तरह के शिक्षाप्रद व ज्ञानवर्धक कहानियां, चित्र, लेख एवं आसपास के समाचारों को बखूबी स्थान दिया है। ज्ञात हो कि इस नवाचारी पहल वाल मैग्जीन बच्चों की दुनिया को प्रधानपाठक छबिराम पटेल, शिक्षक मोहितराम पटेल, मुकेशकुमार सिन्हा के कुशल मागदर्शन में विगत आठ वर्षों से इस वाल मैग्जीन को नियमित रूप से प्रकाशित किया जा चुका है। प्रधानपाठक छबिराम पटेल ने बताया कि यह अंक इस सत्र का 10 वें अंक है। बच्चों की इस सराहनीय पहल की प्रधानपाठक छबिराम पटेल, मोहितराम पटेल, मुकेशकुमार सिन्हा ,प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला  शिक्षक बिजयकुमार अनंत,रोहिणी सिन्हा एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम ठाकुर, तिलक राम दीवान,सरपंच विद्याधर पटेल एवं मनोज दीवान, विश्राम ध्रुव,देवनाथ दीवान, काशीराम दीवान,पूर्व सरपंच भानुराम ठाकुर, रमेश दीवान, देवा दीवान, कमलाबाई वैष्णव, सफराबाई ध्रुव,कलशराम चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!