सरायपाली

सरायपाली: जिले का चार मंजिला भब्य कपड़ा बाजार श्रीवास्तव कपड़ा बाजार

सरायपाली (काकाखबरीलाल). विकासखंड मुख्यालय के अन्तर्गत सरायपाली शीतल रेडिमेड के सामने जय स्तंभ चौक स्थित श्रीवास्तव कपड़ा बाजार शुभारंभ 31 जनवरी से किया गया है बताना चाहेंगे कि जिले का सबसे बड़ा चार मंजिला कपड़ा कपड़ा बाजार है जहां प्रथम तल में मेन्स वियर जिसमें शूटिंग, शर्टिंग, लुंगी, गमछा, टॉवेल, जींस, शर्ट, टी-शर्ट, लोवर, बरमूडा एवं ब्रांडेड जींस का अलग डिपार्टमेंट हैं। द्वितीय तल में लेडिस वियर जिसमें साड़ियाँ, सम्बलपुरी साड़ियाँ, कॉटन साड़ियाँ, सूरत की फैंसी साड़ियाँ (प्रिंटवर्क में) उपलब्ध हैं। वहीं तृतीय तल में किड्डस वियर एवं गर्ल्स वियर जिनमें गर्ल्स के लिए जींस, टॉप, कुर्ती, सूट, रेडिमेड सूट, किड्स के लिए टूपीस, शरारा, गरारा, पेंट टॉप, बाबाशूट, बच्चों की जींस, शर्ट, टी-शर्ट आदि नया स्टॉक उपलब्ध हैं। चतुर्थ तल में हैण्डलूम आयटम जिनमें चादर, बैडशीट, पानीपत सोलापुरी, सोफा सेट, दीवान सेट, पर्दा सहित कोट पेंट एवं शेरवानी, टू-पीस, 5 पीस, कुर्ता- पाजामा एवं शेरवानी की विशाल रेंज उपलब्ध हैं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!