सरायपाली
सरायपाली :रामानुजन की जयंती पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल). शास हायर सेकेण्डरी स्कूल मोहदा में गणित दिवस पर श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर संस्था के प्राचार्य टीसी पटेल एवं युवा इको एवं गणित क्लब के प्रभारी मालिक राम पटेल (व्याख्याता) के मार्गदर्शन में विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का शीर्षक विभिन्न महान गणितज्ञों जैसे श्रीनिवास रामानुजन, आर्यभट्ट, भास्कर, ब्रह्मगुप्त, एपीजे अब्दुल कलाम आदि की जीवनी एवं आत्मकथा पर आधारित था। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने उत्साह के साथ बढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें बच्चों को उनके शीर्षक चयन, लेखन कौशल, पठन कौशल, विशेष आदि के आधार पर निर्णायक शिक्षकों द्वारा अंक दिया गया। इस अवसर पर के साहू, बीएल यादव, एचआर चौधरी, बीके पटेल, वीपी गुप्ता, डीएल पटेल, एस यादव उपस्थित रहे।

AD#1
























