बसना
बसना: ढाबा के सामने ट्रेलर वाहन ने बाईक सवार को मारी ठोकर मौके पर मौत

बसना ( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में ठगेन्द्र साव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बिटांगीपाली में रहता है खेती किसानी का काम करता है। लोग दो भाई हैं जिसमें बडा भाई कुन्दन साव उम्र 25 साल है जिनका ग्राम भुकेल में मोटर सायकल सुधारने का दुकान है
- कि दिनांक 11.11.2023 के रात्रि करीबन 11.00 बजे कुन्दन साव अपने दुकान को बंद करके अपने परिचित के मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 CW 3080 में NH 53 रोड स्थित जगत ढाबा खाना खाने जा रहा हूं कहकर निकला था जगत ढाबा के सामने पहुंचा था तभी सामने की ओर से आ रही वाहन ट्रेलर क्रमांक MH 34 BZ 2577 के चालक ने अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर भाई के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया व भाई कुन्दन साव के सिर व शरीर के अन्य हिस्सा में गम्भीर चोट आई व उनकी मौके पर ही मौत हो गया पुलिस ने304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1
























