महासमुंद: धारदार चाकू से मारपीट
महासमुंद. आरक्षी केद्र में सोमनाथ साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 10 संजय कानन के सामने ग्राम खैरा का रहने वाला है, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम खट्टी में नेत्र सहायक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
दिनांक 12.11.2023 को कुम्हार पारा महासमुन्द उमाशंकर चन्द्राकर के यहां काम से जा रहा था कि रात्रि करीब 10.30 बजे कुम्हार पारा मदन साहू के घर के सामने गली महासमुन्द पहुंचा था उसी समय निवासी नयारावण भाठा महासमुन्द गौरव नाम का लडका अपने हाथ में रखे चाकू जैसा धारदार वस्तु को दिखाते हुये देख कर अश्लील गाली गलौज करने लगा जिसको गाली देने से मना किया तो वह अपने पास रखे धारदार चाकू जैसे वस्तु से मारपीट किया जिससे बांया हाथ के हथेली एवं उंगलीयों में चोटे आयी है। मारपीट कर चिल्लाते हुये वहां से भाग गया। घटना को अर्जुन प्रजापति एवं संजय दास देखे सुने है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.