बसना
बसना :नास्ता करने गए युवक की बाईक चोरी

बसना (काकाखबरीलाल). होटल में नास्ता करने गए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। ग्राम अंकोरी निवासी प्रार्थी राकेश सिदार ने बताया है कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 12 नवंबर की शाम वह अपने गांव के प्रमोद कुमार साहू की बाइक सीजी 06 जीआर 7730 को मांग कर काम से बसना गया था। शाम करीब 6 बजे बसना बस स्टैंड के पास स्थित होटल के सामने बाइक खड़ी कर नास्ता करने गया था। कुछ देर बाद घर जाने के लिए होटल से बाहर निकला तो देखा कि बाइक वहां पर नहीं थी। 27 नवम्बर को राकेश सिदार ने इसकी रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज कराई।
AD#1
























