पिथौरा:गोपालपुर चौंक के पास ट्रक की ठोकर से कार क्षतिग्रस्त


पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गौरव अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शांती कुंज रोड संबलपुर थाना खेतराजपुर जिला संबलपुर, उडीसा का रहने वाला है इंजीनियरिंग की पढाई किया है , बिजनेस का काम करता है , दिनांक 03.11.2023 के 08.30 बजे अपनी मारूती सियाज क्रमांक OD15 F 1951 में स्वयं और ड्रायवर मुकेश कुमार बेहरा के साथ बिजनेस परपस पर रायपुर जा रहे थे मारूती सियाज को मुकेश कुमार बेहरा चला रहा था कि गोपालपुर चौंक के पास NH53 में लगभग 12.00 बजे पहूंचे थे कि ट्रक क्रमांक HR55 Y 2738 का चालक शराब पी कर गाडी चला रहा था और कार मारूती सियाज क्रमांक OD15 F 1951 के बांयी साईड में ठोकर मारकर एक्सीडेंण्ट किया है जिससे मारूती सियाज क्रमांक OD15 F 1951 का साईड मिरर, हेडलाईट, आगे का बंफर, साईड का डोर को नुकसान हुआ है हम लोगों को चोंट नहीं लगा है। उक्त ट्रक क्रमांक HR55 Y 2738 का चालक को रोकने पर अश्लील गाली गलौज किया है मारने की धमकी दिया है पुलिस ने 279-IPC, 294-IPC, 506-IPC, 185-MOT के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























