स्कूली बच्चे को बाईक चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मारी ठोकर

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में अनिमेश राय ने पुलिस को बताया कि वह निवासी ग्रामअट्ठारहगुड़ी थाना – पिथौरा जिला – महासमुन्द का है। रोजी – मजदूरी का काम करता है। पुत्र नाबालिग सूरज राय उम्र -06 वर्ष अंजली स्कुल पिथौरा में कक्षा – पहली का छात्र है। दिनांक – 18/10/2024 को समय लगभग 03:10 अपरान्ह को पुत्र नाबालिग सूरज राय उम्र -06 वर्ष अंजली स्कुल पिथौरा के स्कुल बस से घर अट्ठारहगुड़ी, जंगलप्लाट के पास उतरकर घर की ओर जा रहा था, कि तभी मोटर सायकिल क्र. CG06 GA 2311 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाकर पुत्र नाबालिग सूरज राय को ठोकर मारकर दुर्घटना कर दिया है, जिससे पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में कराने के पश्चात् अत्यंत गंभीर स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल महासमुन्द रिफर किया गया, जिला अस्पताल महासमुन्द द्वारा नाबालिग पुत्र सूरज राय की गंभीर स्थित होने के कारण वी.वाय अस्पताल रायपुर रिफर कर दिया गया, वी.वाय अस्पताल रायपुर में पुत्र नाबालिग सूरज राय 04 दिन भर्ती रहा। पुत्र नाबालिग सूरज राय की जांघ की हड्डी टूट गयी है, एवं उसका ऑपरेशन किया गया है। वर्तमान में पुत्र बेडरेस्ट में घर में है । पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























