बलौदा: गाली गलौज कर डंडे से पिटाई

बलौदा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज करते डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है।रामरतन पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम खैरझिटकी थाना बलौदा जिला महासमुन्द (छ0ग0) का रहनें वाला है। दिनांक 12/01/2025 को पत्नि रेवती पटेल के साथ बिलासिनी साहू, कुमारी बाघ जयकृष्ण के बोर से नहा कर लौट रही थी की चमरू साहू अपनें घर के छत से तीनों को अश्लील गाली गलौज किया, पत्नि घर में आकर बतायी तो जयकृष्ण साहू, लभो पटेल, विमल साहू, रघू बाघ और बुधु साहू को साथ लेकर चमरू साहू के घर के पास गया तब तक आकाश साहू भी वहां आ गया था चमरू साहू को पूछा कि तुनें पत्नि रेवती पटेल एवं बिलासिनी साहू, कुमारी बाघ के साथ गाली गलौच क्यों किया तो वहां मौजूद चमरू साहू का बेटा महेन्द्र साहू और बंशीधर साहू डण्डा लेकर अश्लील गाली देकर जान से मारनें की धमकी देकर डण्डा एवं ईट से मारनें लगे उसी दौरान चमरू साहू एवं गणपतिथ साहू भी आकर स्वयं को और लभो पटेल, आकाश साहू, बुधु साहू को चारो मिलकर हाथ-मुक्का एवं डण्डा से मारपीट कियें है। घटना को विमल साहू, रघु बाघ, हेमनाथ पटेल, जयकृष्ण साहू, संजय मेहेर देखे पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























