बसना: ट्रक ने कार को मारी ठोकर

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में संदीप लखोटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी जिंदल गढ कोतरा रोड रायगढ थाना कोतरा रोड जिला रायगढ छ0ग0 का निवासी है जिंदल स्टील पावर रायगढ में कार्यरत है कि दिनांक 13/04/2023 को अपने कार क्रमांक CG 04 NW 2052 से पत्नी श्रध्दा लखोटिया, मित्र सुनील बाहेती एवं उनकी पत्नी मोनल बाहेती एवं उनका बेटा केयांश बाहेती रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ आ रहे थे कि रात्रि करीबन 11.30 बजे के आसपास बसना से हाईव पर 01 किलोमीटर पहले गिल ढाबा के पास पहुंचे थे कि पिछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG 13 AB 1396 के चालक ने अपने वाहन को काफी तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर कार को पिछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे कार रोड से करीबन 20 फिट नीचे उतर गई जिससे कार मे बैठे सुनील बाहेती को सिर पर एवं श्रध्दा लखोटिया को सिने पर चोंट लगी है जिसको अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में ईलाज करवाये है । , मोनल बाहेती एवं केयांश बाहेती को किसी प्रकार का चोंट नही लगा है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























