बाईक के ठोकर से मौत

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में देवसिंह सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बडेसाजापाली चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुन्द का निवासी है सहायक शिक्षक के पद पर कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में पदस्थ है । दिनांक 02.10.2024 के शाम 05 बजे मो0सा0 क्र0 CG06 K 9756 से भैया अंतुसिंह सिदार अपनी पुत्री कु0 आरती सिदार जो जयश्री कपडा दुकान भंवरपुर में काम करती है को लेने के लिये जा रहा था कि ग्राम उडेला बालक छात्रावास के पास पहुंचा था कि रात्री करीबन 07.30 बजे अपने मो0सा0 क्र0 CG06 K 9756 को स्वंय तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाने से अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरने से सिर में गंभीर चोट लगा था जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना लाये थे जहां डक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मृतक घोषित कर दिया पुलिस ने 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























