महासुमंद
महासमुंद : मेरा जेकेट को ले गया है कहकर डंडे से पिटाई

महासमुंद. आरक्षी केन्द्र में सोनिया दीप ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिटोबा टाकिज के पीछे रेल्वे पटरी के किनारे शंकर नगर महासमुंद की निवासी है रोजी मजदूरी का काम करती है , कक्षा आठवी तक पढी लिखी है , उनके पड़ोस के हेमंत कामडे ने उनके घर के पास आकर तुम्हारा पति मेरा जेकेट को ले गया है, कहकर अश्लील गाली गुफ्तार करने लगा जिसे उसने मना की तो उन्हे डंडा से मारपीट करने लगा जिसे उनके पति अवधराम दीप ने बीच बचाव किया तब छोड कर भाग गया मारपीट करने से उनके पेट में दर्द हो रही थी एवं दोनों पैर में चोट लगा उनके पति के द्वारा 108 गाडी में बिठा कर शासकीय अस्पताल महासमुन्द ले गया जहां भर्ती होकर ईलाज करयी पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1






















