महासुमंद
महासमुंद : लोहे के राड से सिर पर वार

महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में बल्ला उर्फ अरूण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नगर पालिका महासमुंद में स्वीपर के पद पर कार्यरत है उनके बडे पिताजी का लडका अनुज कुमार जो उनका बडा भाई लगता है जो दिनांक 10.12.2022 के शाम को बच्चो को लेने स्कूल जा रहा था FCI रोड पिटियाझर जाने वाले रास्ते वेडनर स्कूल के पास में शाम करीब 7.20 बजे पहुंचा था कि उसी समय पीछे से आकर जितेश चंद्राकर गंदी गंदी गाली देकर उनके भाई के सिर में राड से वार कर चोट पहुंचाया चोट लगने के कारण खून बह रहा था जिसे लेकर वह थाना आया है । घटना को रास्ता चलने वाले लोग देखे है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















